हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,दुनियाभर में आज ईदुल फितर का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है,और इस खुशी के अवसर पर सभी मुसलमान एक दूसरे को मुबारकबादी पेश कर रहे हैं, इस खुशी के अवसर पर भाईचारे और अमन का पैगाम दे रहे हैं।
आज हिंदुस्तान में अलग-अलग मस्जिदों में शिया और सुन्नी मस्जिद पहुंचकर ईदुल फितर की नमाज अदा की, करीब दो साल बाद यह मौका आया जब इतनी बड़ी संख्या में लोग मस्जिदों में इक्कठा हुए। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
ईदुल फितर के अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी बधाई देते हुए लिखा कि सभी देशवासियों, विशेषकर मुस्लिम भाइयों-बहनों को ईद मुबारक। रमजान के पवित्र महीने के बाद मनाया जाने वाला यह त्योहार समाज में भाईचारे को मजबूत करने का पावन अवसर है।
आइए, इस पवित्र अवसर पर हम सब स्वयं को मानवता की सेवा तथा जरूरतमंदों के जीवन को संवारने का संकल्प लें।
ईदुल फितर के अवसर पर भारत की अन्य बड़ी शख्सियतों ने बधाई पेश करते हुए सुख शांति के लिए मनोकामना की हैं।